महराजगंज, शिकारपुर
दबंग भारत न्यूज़ – शिकारपुर पेट्रोल पंप के सामने आज सुबह अचानक एन एच 730 पर ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन आमने-सामने आ भिड़े, आमने-सामने जोरदार भिड़ंत के बावजूद किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।
एन एच 730 पर एक तरफ से ट्रैक्टर और दूसरी तरफ से चार पहिया वाहन आ रहा था, बस थोड़ी सी लापरवाही के कारण दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। चार पहिया वाहन UP 56 AH 0498 का अगला पोर्सन छतिग्रस्त हो गया तथा ट्रैक्टर का धूरा टूट गया, इस दुर्घटना से कोई जन हानि नहीं हुई।