
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – जनपद महराजगंज के तहसील निचलौल के सोहगीबरवा वन रेंज से एक हिरण भटकता हुआ गाँव की तरफ आ पहुंचा जिसे देखकर आवारा कुत्तों ने हमला कर हिरन को मार डाला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरन के शव को अपने कब्जे मे ले लिया और आवश्यक कार्यवाही किया ।
मामला तहसील निचलौल के ग्राम सभा रेंगहिया से अमही जाने वाले सड़क पर वन रेंज सोहगीबरवा का है। सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा प्रेमलाल, वनरक्षक राजकुमार तिवारी, चौकीदार मोहन पहुंचकर मृत हिरन का शव कब्जे मे ले लिया और आवश्यक कार्रवाई की गई है।