Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजविधायक ने परतावल में पिपराइच मार्ग पर बन रहे नाली का किया...

विधायक ने परतावल में पिपराइच मार्ग पर बन रहे नाली का किया निरीक्षण

महराजगंज ,परतावल

दबंग भारत न्यूज़ – पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह जी ने आज नगर पंचायत परतावल में परतावल-पिपराइच मार्ग के दोनों तरफ बन रहे नालों का निरीक्षण दिया एवं संबंधित ठेकेदार व जेई को समुचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होनी चाहिये। वही विधायक ने कहां की माननीय योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार निर्माण मानक के अनुरूप होना चाहिए निर्माण में कोई भी कमी होने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग कुशीनगर के JE, ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों सहित, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री अंगद गुप्ता जी, श्री छविनाथ जी, सिसवा चेयरमैन, नंदू दुबे भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Must Read

spot_img