Monday, December 23, 2024
Homeमहराजगंजजनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अलाव जलाने व कम्बल वितरण की मांग की

जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अलाव जलाने व कम्बल वितरण की मांग की

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज  इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते मजदूरों व गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

ठंड से लोगों को राहत मिले इसके लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव,  ,प्रधानसंघ अध्यक्ष नन्हे सिंह,बीडीसी बबलू जायसवाल,प्रधानप्रतिनिधि गणेश जायसवाल, बबलू सिंह,आशीष जायसवाल, रवि यादव,क्रंति मणि, जेपी गौड़, प्रधान अमित पासवान ने स्थानीय प्रशासन से नगर पंचायत बृजमनगंज के विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है। प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने कहा कि अलावा के साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाए।

Leave a Reply

Must Read

spot_img