इस समय क्षेत्र में आये दिन घटना चोरी का हो रहा है
दबंग भारत न्यूज़ – भिटौली महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के बगल में धर्मपुर लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग पर रविवार शाम चार बजे मोटरसाइकिल सवार तीन डकैतों ने अब्दुल मजीद के घर में लगे चैनल का ताला काटकर घर में घुस गए। अचानक अब्दुल मजीद के पुत्री का लड़का आफताब सड़क किनारे वाले घर पर गया तो देखा चैनल खुला है अवाक रह गया। अंदर गया तो देखा दो चोर आलमारी से सामान निकाल रहे थे। इसके पहुंचने पर एक डकैत ने उसके पेट पर पिस्टल लगा दिया और बाहर निकले।
आफताब ने बताया कि घर से थोड़ी दूर पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। उसी पर सवार होकर तीनों भैंसा पुल की तरफ भाग निकले। जानकारी होने पर अब्दुल मजीद के घर लोगों की भीड़ लग गई। अब्दुल मजीद ने बताया कि केवल तीन हजार रुपए डकैत ले गए। डकैती की इस घटना से लोगों में डर व्याप्त है। जानकारी होने पर भिटौली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही हैं। इस समय क्षेत्र में आये दिन घटना चोरी का हो रहा है।