Sunday, December 22, 2024
Homeमहराजगंजदो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ

दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ

परतावल/महराजगंज। महराजगंज जनपद के पकड़ी रेंज जनता इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में स्व० रामानंद यादव (पहलवान) एवं स्व० लक्ष्मी नरायन यादव (पहलवान) के स्मृति में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पहलवान अमरनाथ यादव एवं पहलवान शैलेश कुमार यादव है, दिल्ली, बिहार, बनारस गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न स्थानों से आए हुए पहलवानों का हुजूम दिखा।

पहलवानों का हौसला अफज़ाई के लिए जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष महराजगंज धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी के सुपुत्र सुंदरम शांडिल्य एवं युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ीयो का सहयोग एवं साहस बढ़ाने से मन आनंदित होता है। इस अवसर पर कन्हैया लाल यादव, प्रमेन्द्र वर्मा, पहलवान उपेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अनूप, अनुपम, विकास, मल्लू, भोलू, विजय, महेंद्र यादव, शम्भु दूबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img