Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआज इस समय जारी होगी आंसर-की

आज इस समय जारी होगी आंसर-की

UP assistant teachers exam answer keys: हाल ही आयोजित हुई उत्तर प्रदेश 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की आज दोपहर बाद जारी होगी।

UP assistant teachers exam answer keys: हाल ही आयोजित हुई उत्तर प्रदेश 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की आज दोपहर बाद जारी होगी। आंसर-की जारी होने पर उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। आंसर-की के लिए 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों पर विचार किए जाने के बाद 19 जनवरी को रिवाइज्ड आंसर-की जारी होगी। इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है और 22 जनवरी को इसका रिजल्ट आना है। 

फरवरी के पहले पखवाड़े में पूरी कर ली जाएगी। वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे। 

सोमवार शाम इस परीक्षा के कटऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।

Sources :- livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img