Friday, March 29, 2024
Homeदेशसवर्ण वर्गों को 10 फीसदी आरक्षणः लाभ उठाने के लिए देने होंगे...

सवर्ण वर्गों को 10 फीसदी आरक्षणः लाभ उठाने के लिए देने होंगे ये जरूरी कागजात


केंद्र सरकार (Central Government) ने सरकारी नौकरियों (Government Jobs) और उच्च शिक्षण संस्थानों में समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों (Upper Caste) को 10 फीसदी आरक्षण (Reservation) देने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार (Central Government) ने सरकारी नौकरियों (Government Jobs) और उच्च शिक्षण संस्थानों में समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों (Upper Caste) को 10 फीसदी आरक्षण (Reservation) देने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इसमें फैसला किया गया कि प्रतिवर्ष आठ लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती में और उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को यह आरक्षण प्राप्त करने के लिए किन दस्तावेजों या डॉक्यूमेंट देने या दिखाने की जरूरत है। आइए हम आपको बताते हैं कि इन कागजात को दिखाने के बाद आप 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं…
1. जाति प्रमाण पत्र
2. बीपीएल कार्ड
3. पैन कार्ड
4. आधार कार्ड
5. बैंक पास बुक
6. इनकम टैक्स रिटर्न

सूत्रों के अनुसार, सरकार इसके लिए शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कल संविधान संशोधन विधेयक ला सकती है। सरकार को इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन करना होगा। 
गौरतलब है कि अभी सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को कुल करीब 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। उच्चतम न्यायालय ने आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसदी तय की हुई है।

Sources :- livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img