यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 998250 परीक्षार्थी अनिवार्य विषय हिन्दी में ही फेल हो गए।
up board 10th 12th result 2019: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 998250 परीक्षार्थी अनिवार्य विषय हिन्दी में ही फेल हो गए। हाईस्कूल में सर्वाधिक 574409 परीक्षार्थी हिन्दी में फेल हुए जबकि इंटरमीडिएट के 423841 परीक्षार्थी हिन्दी की परीक्षा पास नहीं कर सके। इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत कम होने की एक बड़ी वजह परीक्षार्थियों का हिन्दी में फेल होना भी रही। हाईस्कूल में हिन्दी और प्रारंभिक हिन्दी का पेपर होता है। हिन्दी में 574107, प्रारंभिक हिन्दी में 302 फेल हुए। वही इंटर हिन्दी में 193447 तथा सामान्य हिन्दी में 230394 परीक्षार्थी फेल हो गए।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
हाईस्कूल: गणित में लगा तगड़ा झटका : हाईस्कूल में छात्रों को सबसे तगड़ा झटका गणित में लगा है। अंग्रेजी और विज्ञान में भी काफी परीक्षार्थी मात खा गए। सबसे खराब रिजल्ट गणित का है, जिसमें 26 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए हैं, वहीं प्रारंभिक गणित में तो 50 फीसदी को ही सफलता मिल सकी। अंग्रेजी और विज्ञान में बीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.03 व विज्ञान का 79.78 फीसदी रहा। संस्कृत में 67.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हो सके तो सामाजिक विज्ञान में 80.52, कम्प्यूटर में 87.79, वाणिज्य में 77.26, गृह विज्ञान में 94.46 तथा मानव विज्ञान में 81.62 फीसदी छात्र पास हो सके।
Source :- livehindustan.com