उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने फायरमैन और जेल वार्डन पदों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक एक्टीवेट कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने फायरमैन और जेल वार्डन पदों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक एक्टीवेट कर दिए हैं। यह भर्ती 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हो रही है। यूपीपीबीपीबी के नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर और यूपी पुलिस विभाग में आरक्षी घुड़सवार के पुलिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक एक्टिवेट किए जा चुके हैं। यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आप आवेदन कर सकते हैं-
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
ऑनलाइन आवेदन की समय सारिणी इस प्रकार है-
- 18-01-2019 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि
- 09-02-2019 ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि
- 11-02-2019 चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख
उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती-
आवेदन करने हेतु लिंक
जेल वार्डर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी घुड़सवार के पदों पर सीधी भर्ती-
आवेदन करने हेतु लिंक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने पुरुषों व महिलाओं के लिए जेल वार्डर और पुलिस विभाग में कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया है। इससे पहले विज्ञप्ति 3 दिसंबर को जारी की गई थी।
ये हैं भर्तियां –
इनमें 1034 पद अनारक्षित हैं। 557 पद ओबीसी, 433 पद एससी और 41 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी और 9 फरवरी तक चलेगी। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है।
Sources :- livehindustan.com