नई दिल्ली: महाराष्ट्र रोड ट्रांसपोर्ट ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यहां ड्राइवर और कंडक्टर पदों के लिए नौकरी निकली है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र रोड ट्रांसपोर्ट ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यहां ड्राइवर और कंडक्टर पदों के लिए नौकरी निकली है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इन तमाम पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. आवेदन की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2019 तक है. चयनित उम्मीदवारों को 14513 रुपये का पे-स्केल दिया जाएगा.
- सुबह गश्त के साथ स्वच्छता का भी अलख जगा रही भिटौली पुलिस
- भ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे दोयम ईंट
- शिक्षक अभिभावक संवाद में मेधावीयों को सम्मानित किया गया
- इंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई
- रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सांसद खेल स्पर्धा का विधायक ने किया उद्घाटन
उम्मीदवारों के पास जरूरी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. कुल 4416 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदनकर्ता की उम्र 24 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षण में जो छूट दी गई है वह लागू होती है.
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन करने की फीस 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये है. आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है.
अगर चालान के माध्यम से फीस जमा करनी है तो आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है. उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी होगा. बाद में मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
Sources :- zeenews.india.com