Friday, July 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेश458 परीक्षकों ने जांची 16503 उत्तर पुस्तिका

458 परीक्षकों ने जांची 16503 उत्तर पुस्तिका

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मे परीक्षकों की उपस्थिति रविवार को भी कम पाई गई।

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मे परीक्षकों की उपस्थिति रविवार को भी कम पाई गई।केंद्रों पर 756 की जगह 458 परीक्षक व 85 की जगह 75 उप प्रधान परीक्षक मौजूद रहे। परीक्षकों ने कुल 16503 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। फरेंदा स्थित जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 210 परीक्षकों व 27 उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 7284 उत्तर पुस्तिका जांची।

महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर 17 उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 88 परीक्षकों ने 1800 उत्तर पुस्तिका जांची। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 31 परीक्षकों व 160 परीक्षकों द्वारा 7419 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की कम उपस्थिति से मूल्यांकन कार्य की रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है। यदि सभी परीक्षक मौजूद होते तो मूल्यांकन और तेज होता।

Source :- www.jagran.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img