महराजगंज। जिले के 1,368 बूथों पर रविवार को बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जिला अस्पताल में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया।
महराजगंज। जिले के 1,368 बूथों पर रविवार को बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जिला अस्पताल में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को भी दवा पिलाई गई। विधायक ने कहा कि जिले के सभी 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।विज्ञापन
- साइबर फ्राड के पीड़ितों के खाते में वापस कराए दो लाख चौदह हजार
- महराजगंज में आईसीडीएस और आशा वर्कर के लिए किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का आयोजन
- महुअवा महुई में दोस्ती में पड़ी फूट, एक युवक को लगी गोली
- कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
एसीएमओ डॉक्टर आईए अंसारी ने बताया कि पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 1,368 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवाई पिलाई जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से 3,825 कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 मार्च से 878 टीमें जिले में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल रहेंगे। अभियान की सफलता के लिए विभाग की ओर से 268 सुपरवाइजर लगाए गए हैं।
इनके अलावा जिले स्तर से छह अधिकारियों को ड्यूटी लगायी गई है। उन्होंने बताया कि पिपरा रसूलपुर में निरीक्षण किया गया। उस समय तक 78 बच्चों को दवा पिलायी जा चुकी थी। उन्होंने महदेवा दूबे गांव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस डॉ. आरबी राम, डॉ. एके राय आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में एसएसबी 22वीं वाहिनी की ओर से लखिमा थरूआ एवं चिउरहां गांव में बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। द्वितीय सेनानायक अनुलेश कुमार, सहायक कमांडेंट संचार मुनेश कुमार, सतीश लाल, राजेंद्र सिंह, धनलाल साह आदि मौजूद रहे।