Thursday, May 25, 2023
Homeउज्जैनउन्हेल : सांसद मालवीय ने पाले से प्रभावित फसलें देखी

उन्हेल : सांसद मालवीय ने पाले से प्रभावित फसलें देखी

उन्हेल | पाले से प्रभावित ग्राम पिपलिया डाबी व रामाबालोदा के खेतों में खड़ी फसलों का निरीक्षण रविवार को सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय ने किया। इस दौरान एसडीएम आर.पी. वर्मा, देवीसिंह चौधरी, गोकुलसिंह राजपूत, हाकमसिंह, भौमसिंह आदि मौजूद थे।

Sources :- Bhaskar.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img