Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजबसवार कोरोना कैम्प में हुआ टेस्ट, सभी की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव

बसवार कोरोना कैम्प में हुआ टेस्ट, सभी की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव

बसवार में कैम्प में कोरोना टेस्ट कराते ग्रामीण

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जनपद के परतावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बसवार में आज दिनांक 26 मई 2021 को कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया इस जांच शिविर में 120 लोगों का आरटी पीसीआर एवं 120 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ अच्छी खबर यह है की इस एंटीजन जांच में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला।

इस कोरोना जांच शिविर में लोगो की जागरूकता देखने को मिली इस मौके पर जांच शिविर में प्रयोगशाला सहायक सुशील कुमार ,एक्स-रे टेक्नीशियन मनोज सिंह ,पर्यवेक्षक सुभाष विश्वकर्मा, स्वीपर मुनीर आलम, आगनवाड़ी सुधा सिंह,आशा नीतू यादव ,आशा सावित्री देवी, एवं लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img