महराजगंज: यूथ क्लब घुघली के तत्वाधान में स्थानीय डीएवी नारंग इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित टैलेंट शो कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में जैसे ही रात्रि के 12 बजे, दर्शकों से खचाखच भरा , पंडाल और मंच पर सभी कलाकार उपस्थित होकर नव वर्ष के स्वागत किया और एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर बोल कर बधाई दी। इस कार्यक्रम में डांस जूनियर वर्ग में काजल मद्धेशिया प्रथम, आंचल मद्धेशिया द्वितीय एवं ब्यूटी जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि डांस सीनियर वर्ग में ऋतिक सर्राफ प्रथम, रश्मि सोनी द्वितीय एवं अर्चना मद्धेशिया को तृतीय स्थान मिला। गायन प्रतियोगिता में विवेक गोंड प्रथम , अखिलेश गोंड़ को द्वितीय एवं मानसी ¨सह को तृतीय स्थान अर्जित करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवा कवि और शिक्षक चंद्रशेखर ¨सह फकीर एवं मनोज जायसवाल सागर ने शानदार गीत प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया। टैलेंट शो के निर्णय मुख्य निर्णायक की भूमिका में सलेमपुर संगम धारावाहिक के डायरेक्टर मानवेंद्र त्रिपाठी रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के वरिष्ठ सदस्य करुणेश तिवारी बिट्टू एवं कुमारी श्रेया ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंडित इंद्रेश तिवारी, श्री गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश ¨सह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. लव कुमार मिश्रा, डा. सुनील के वाई आनंद, दंत चिकित्सक डा. मृत्युंजय पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल सभासद, अमरजीत यादव, विजय श्रीवास्तव, अजय मद्धेशिया, अनूप जायसवाल, गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन र¨वद्र यादव, कैप्टन शेषमणि पांडेय, पूर्व ग्राम प्रधान यतीश ¨सह एवं डा. धनंजय मणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे |
Sources :- Jagran.com