Tuesday, December 3, 2024
Homeमहराजगंजभ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे...

भ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे दोयम ईंट

महराजंगज। योगी सरकार में एक तरफ जहा अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त यूपी का नारा दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ दिनदहाड़े एन एच 730पर शिकारपुर चौराहे के पास भिसवा मे निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड के निर्माण मे धड़ल्ले से दोयम ईट लगाया जा रहा है। टैक्सी स्टैंड के निर्माण मे अंधेरगंदी तो मची ही है सबसे बड़ा आश्चर्य उसमे यह है कि रोज उक्त मार्ग से जिले के आला अफसर गुजरते है न तो अफसरो की उस पर नजर पड़ रही है और न ही अधिकारियों के निगाह पड़ने का भय निर्माण करने वालो पर पड़ रहा है।

चौराहे पर विकास की ऐसी नींव देख लोग शासन प्रशासन पर सवाल तो खड़े कर ही रहे है दूर दराज के क्षेत्रो मे विकास के ऐसी योजनाओ की मजबूती पर सरकार के दावो का मूल्यांकन भी कर रहे है।शिकारपुर चौराहे पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए सवारी वाहनो के लिए भिसवा गांव के सामने टैक्सी स्टैड बनाया जा रहा है।टैक्सी स्टैड की जगह पर काफी चौड़ी नाली बनाई गयी है जो दोयम ईटो से निर्माण की मजबूती बयां कर रही है तो वही स्टैड पर निर्माणाधीन एक भवन की दीवारे भी दोयम ईटो पर खड़ी हो रही है।दोयम ईटो पर बनाई जा रहे विकास कार्य कब तक टिके रहेंगे यह तो बाद की बात है लेकिन नेशनल हाईवे पर हो रहे निर्माण मे अंधेरगर्दी पर अफसरो की नजर न पड़ने से भष्ट्राचार मुक्त सरकार की हकीकत जरुर बयां कर रही है और इस तरह अधिकारियों की नजर न पड़ना समझ से परे है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img