फरेंदा। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को कस्बे के दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्धाटन विधायक बजरंग बहादुर सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान कर किसी मजलूम की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल कर जमकर सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम दान है जिसका कोई विकल्प नही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एकत्र किया गया रक्त जरूरतमंदों को काम आयेगा।
- सुबह गश्त के साथ स्वच्छता का भी अलख जगा रही भिटौली पुलिस
- भ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे दोयम ईंट
- शिक्षक अभिभावक संवाद में मेधावीयों को सम्मानित किया गया
- इंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई
- रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सांसद खेल स्पर्धा का विधायक ने किया उद्घाटन
एसडीएम आरबी सिंह ने कहा कि यहां एकत्र किया गया खून कई लोगों को नई जिंदगी देगा। सीएमओ क्षमाशंकर पांडेय ने कहा रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान शिविर में नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, गोपाल अग्रहरि, संजय जायसवाल, अभय सिंह उर्फ डब्बू सिंह, अंकित सिंह, विशाल बांग्ला, महेश खेतान व बजरंगी दर्शन सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष पांडेय, अशोक भारतीय, रजनीश पांडेय, पवन वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी सहित सैकड़ों महिला पुरुष ने रक्तदान किया। इस दौरान विवेका पांडेय, विनोद चोखानी, ईओ मनीष राय, पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सोनू तुलस्यान, रवि श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, देवी शरन दूबे, संजय टिबड़ेवाल, विशाल बागला,गोपाल बागला,मनोज जायसवाल, राजकुमार मद्धेशिया, राजू अग्रवाल, कमलेश शर्मा आदि रहे।
Source :- अमर उजाला