Tuesday, December 3, 2024
Homeखेलआर के क्रिकेट एकेडमी हरपुर चौक ने आर एस क्रिकेट एकेडमी नौतनवा...

आर के क्रिकेट एकेडमी हरपुर चौक ने आर एस क्रिकेट एकेडमी नौतनवा को 7 विकेट से हराया

खेल,महराजगंज

अमन और राहत की शानदार गेंदबाजी और अमित की नाबाद पारी आर एस एकेडमी नौतनवा पर पड़ा भारी

नौतनवा,महाराजगंज। नौतनवा के स्थानीय आर एस इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड पर खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आर के क्रिकेट एकेडमी हरपुर चौक ने आर एस क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर दिया। टॉस आर के क्रिकेट एकेडमी ने जीता और आर एस नौतनवा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

बल्लेबाजी करने उतरी आर एस टीम की शुरुआत खराब रही। एक मात्र बल्लेबाज सुमित(10) के अतिरिक्त कोई बल्लेबाज दहाई का अंक पर न कर सका।अमन(5-11), राहत (3-16) और साथी गेदवाजो के सामने आर एस के बल्लेबाजो की एक न चली और 54 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गयी। 55 रनों के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी करने उतरी आर के एकेडमी की टीम ओपनर बल्लेबाज अमित 33 रन नाबाद की पारी ने मात्र 7 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और आर एस क्रिकेट नौतनवा को पराजित कर दिया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img