Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजकवि रवीन्द्र शर्मा की रचनाएं मासिक पत्रिका" नव सृजन" में हुई प्रकाशित

कवि रवीन्द्र शर्मा की रचनाएं मासिक पत्रिका” नव सृजन” में हुई प्रकाशित

महराजगंज

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज से नवम्बर माह में प्रकाशित होने वाली ” नव सृजन” नामक मासिक पत्रिका में रवीन्द्र शर्मा की दो काव्य रचनाओं को स्थान मिला है । जिसमें अंग्रेजी में ” द ब्यूटी आफ नेचर” और हिन्दी में ” हम नया भारत बनायें” एवं दहेज पर कुठाराघात करती हुई काव्य ” जाने क्यों लोग ये दहेज मांगते हैं ?” नामक शीर्षक से रचनाएं प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं ।
रविंद्र शर्मा पेशे से एक अध्यापक है जो उच्च प्राथमिक विद्यालय बसवार में बतौर प्रधानाचार्य तैनात है इन्हें बचपन से ही कविता लिखने का शौक है और इनकी अन्य कई रचनाएं भी पूर्व में प्रकाशित हो चुकी हैं l


रचनाएं प्रकाशित होने पर सुरेन्द्र प्रजापति, डा०धनन्जय मणि त्रिपाठी, दिनेश पाण्डेय, राम आशीष पटेल, दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा एवं उत्तम सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाइयाँ प्रेषित करते हुए रवीन्द्र शर्मा जी के उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना किया है ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img