महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा चंद्रौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात रसोई घर से सामान चुराने का मामला प्रकाश में आया हैं इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह जब सुबह ९ बजे स्कूल पहुंचे तो रसोई घर का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल चोरी की सूचना सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी को दिया, उसके बाद थाना श्यामदेउरवा में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के लिए मांग किया।
प्रधानाध्यापक ने बताया अज्ञात चोरों ने बीती रात रसोई घर से एक टुल्लू पंप दो चूल्हे और 2 लीटर तेल चोरो द्वारा चुरा लिया। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में काफी हद तक देखने को मिल रहा है। पूछे जाने पर श्यामदेउरवा पुलिस ने बताया कि चोरी के संबंध में प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।