Thursday, October 10, 2024
Homeमहराजगंजविधायक नौतनवा ने किया सांसद खेल स्पर्धा स्टेडियम का निरीक्षण

विधायक नौतनवा ने किया सांसद खेल स्पर्धा स्टेडियम का निरीक्षण

कल गुरुवार से शुरू होने वाले सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आज मंगलवार को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नईकोट स्थित महंत अवेद्यनाथ मिनी स्टेडियम के खेल स्थल पर कुश्ती, बास्केटबॉल का अवलोकन किया।

इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस खेल प्रतियोगिता से जमीनी स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दूसरी बार संसद खेल स्पर्धा महराजगंज जिले के विधानसभा स्तर पर आयोजित की गयी है। दूसरी बार सासद के प्रयासों से आयोजित की जाने वाली इस तरह की स्पर्धा का मकसद स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका

देना है ताकि उन्हें भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, सोनोली के भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप सिंह, बबलू सिंह, व्यापारी नेता बबलू उर्फ अजय सिंह, रामानंद रोनियार, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, उमेश जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img