अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को N. S. S.के बचो द्वारा कार्यक्रम।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को N. S. S.के बचो द्वारा कार्यक्रम।
21 जून को गैरूल निशा गर्ल्स डिग्री कॉलेज गंगराई महराजगंज के प्रांगड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बच्चों के द्वारा योग दिवस, सेमिनार, रैली, वाद विवाद आदि कर्यक्रमो का आयोजन किया गया।
जिसमे स्वेतासेन,सुस्मिता,समीना खातून,लछमी,रूना, प्रिया, जैनब,सविता, गुड़िया ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि-संतोष सिंह ने कहा कि आज का दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग से मनुष्य को स्वस्थ जीवन प्रदान करता है योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल उपहार है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
महाविद्यालय के प्रबंधक हाजी मजहम साहब अध्यक्ष सम्भु शरण पटेल प्राचार्य डॉ0 सरोज कुमार कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शिवा नन्द यादव, मो0 तक़सीम,बबलू,जमाल,इनामुलहक, राजेस्वर,गिरिश सिंह,श्रीमती साधना,जुलेखा खातून आदि मौजूद रहे।
इक़बाल अहमद की रिपोर्ट