Thursday, November 21, 2024
Homeगैजेट्सVivo ने मात्र 22,000 रुपये में लॉन्च किया अपना 5G फोन

Vivo ने मात्र 22,000 रुपये में लॉन्च किया अपना 5G फोन

चीनी कंपनी वीवो ने अपना 5जी फोन लॉन्च कर दिया है

चीनी कंपनी वीवो ने अपना 5जी फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Z6 5G है। इस फोन की कीमत चीन में  CNY 2,198 रखी गई है, जो भारतीय राशि में बदलने पर लगभग 22,000 रुपये में होती है। इस कीमत में कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध कराती है। जबकि इसका 8जीबी रैम वेरियंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत भी उसके हिसाब से ही रखी गई है।

Vivo Z6 specifications
वीवो जेड6 5जी फोन Android 10 आधारित FuntouchOS पर काम करता है। इस फोन में 6.57 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 pixel है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। साथ ही स्क्रीन बॉडी रेश्यो 90.74 percent है। इस फोन को पावर Qualcomm Snapdragon 765G और 8जीबी तक की रैम से मिलीत है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery दी गई है। 

Vivo Z6 5G camera
वीवो के इस फोन में दिए गए कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.79 और 6-element lens दिए गए हैं। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही दो 2 मेगापिक्सल कैमरे भी दिए हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

Leave a Reply

Must Read

spot_img