श्यामदेउरवा:- आज परतावल ब्लाक के अंतर्गत तीनो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपुर तिवारी, श्यामदेउरवा एवं मंगलपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस बार का मेला मुख्यतः दस्तक ,संचारी रोग एवम कोरोना वायरस से बचाव पर फोकश रहा,हर मेले में साफ सफाई व्यवस्था एवम हाथ धोने का प्रशिक्षण लोगों को दिया गया,अधीक्षक डा राकेश कुमार ने कोरोना के लक्षण एवं बचाव के बारे में लोगो को बताया।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
इस अवसर पर परतावल अधीक्षक राकेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया,धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, डा महेन्द्र प्रताप सिंह,धर्मेन्द्र त्रिपाठी, संजीव सिंह,अमित कुमार,सुशील यादव,रिपुंजय पांडेय,ANM रेखा सिंह,LHV सिमा राय, धरम प्रसाद एवम बड़ी संख्या में आशा एवम आंगनबाड़ी उपस्थित रहीं।।