खड़ी हुई गाड़ियों को भी चेकिंग किया गया।
महराजगंज/भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा पर घुघली पुलिस ने की वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विकास यादव एस आई उपनिरीक्षक अंकित सिंह, कास्टेबल रुदल दुबे रजनीश कांस्टेबल ,राजेश ,मनीष कुमार ,अंकित सिंह कांस्टेबल अपनी पूरी टीम के साथ सघन चेकिंग की गई । खड़ी हुई गाड़ियों को भी चेकिंग किया गया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
वाहन स्वामियों को हिदायत दिया गया की वह अपने गाड़ियों को लाक करके बाजार जाए । शीटबेल्ट, हेलमेट लगाकर कर वाहन चलाएं। समाचार लिखे जाने तक 25 गाड़ियों के चालान हो चुकी थी।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट