लॉकडाउन के 11वें दिन शनिवार को महराजगंज के आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की स्पेशल ट्रेन पहुंचने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेन बृजमनगंज, उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर, बढ़नी होते हुए लखनऊ जाएगी।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी महकमा पूरी तरह से सचेत है। रेलवे के बड़े अधिकारियों ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्टेशन पर रुककर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया है। शनिवार को सीनियर डीओजी की स्पेशल ट्रेन आनंदनगर पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोक लिया। टीम ने बारी-बारी से अधिकारियों व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की। जांच के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर मॉस्क व सैनेटाइजर भी दिए गए।