भिटौली/महराजगंज
आज सदर विकास खण्ड कार्यलय महराजगंज के प्रांगण में भिसवा के प्रधान ने आलम ने दरौली न्याय पंचायत के ग्राम प्रधानों की ओर से दो हजार पाँच सौ (2500)रुपये का सहयोग राशि सदर ब्लाक अध्यक्ष व जिला प्रभारी प्रधान संघ अजयधर दुबे को कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए दिया।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
धनराशि सौपते हुए ग्राम प्रधान नूर आलम ने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल जनप्रतिनिधियों या सरकारी कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि भारत देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि इस महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने हैसियत के मुताबिक कुछ ना कुछ धनराशि सहयोग के रूप में जमा करें।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद
