भिटौली /महाराजगंज
विकास खंड परतावल के अंतर्गत बेलवा बुजुर्ग में आज अचानक बिजली के तार से आग लग जाने के कारण बेलवा बुजुर्ग निवासी वीरेंद्र पटेल की खेती 2 मंडा फसल जलकर राख हो गई।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
मिर्जापुर पकड़ी और और बेलवा बुजुर्ग के हजारों ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। जिससे अधिक खेती जनलने से बच गई। इस अवसर पर नागेश्वर पटेल, अब्दुलतौवाब, मनीष यादव, शहनशाह, सोनू पटेल, राजू, मोहन, मोनू पटेल आदि लोगो का आग बुझाने में काफी सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद