भिटौली /महाराजगंज
विकास खंड परतावल के अंतर्गत बेलवा बुजुर्ग में आज अचानक बिजली के तार से आग लग जाने के कारण बेलवा बुजुर्ग निवासी वीरेंद्र पटेल की खेती 2 मंडा फसल जलकर राख हो गई।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
मिर्जापुर पकड़ी और और बेलवा बुजुर्ग के हजारों ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। जिससे अधिक खेती जनलने से बच गई। इस अवसर पर नागेश्वर पटेल, अब्दुलतौवाब, मनीष यादव, शहनशाह, सोनू पटेल, राजू, मोहन, मोनू पटेल आदि लोगो का आग बुझाने में काफी सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद