कोरोना की जांच के लिए अब भागदौड़ नहीं करने पड़ेगी। अब जिले में ही कोरोना जांच होगी।
कोरोना की जांच के लिए अब भागदौड़ नहीं करने पड़ेगी। अब जिले में ही कोरोना जांच होगी। जिले को इसके लिए पांच हजार किट मिल गई है। जिला अस्पताल में यह किट रखी जाएगी। अस्पताल में ही सैंपल लिए जाएंगे और वहीं जांच होगी। इस किट के जरिए होने वाले कोविड-19 आरटी टेस्ट से करीब एक घंटे में ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो जाएगी।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण को व्यक्ति तक ही रखने के लिए पूरा जोर लगाया है। इसके लिए जिले पर कोरोना की जांच करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य प्रशासन को पहली किस्त में पांच हजार कोविड-19 आरटी टेस्ट किट उपलब्ध कराई गई है। इस किट को स्वास्थ्य प्रशासन जिला अस्पताल को हैंडओवर करेगा। जिला अस्पताल के पैथॉलोजी में इस सप्ताह से ही जांच शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इससे कोरोना का लक्षण मिलते ही संबंधित का तुरंत कोविड-19 आरटी टेस्ट होगा। इससे एक घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस का पता चल जाएगा।
ब्लड से होगी कोविड-19 आरटी जांच
एचआईवी की जांच की ही तरह कोविड-19 आरटी टेस्ट है। व्यक्ति का ब्लड लिया जाएगा। ब्लड का एक बूंद किट पर रखकर एक घंटे के लिए छोड़ दिया जाएगा। एक घंटे में ही किट पर कोरोना वायरस के बिरादरी वायरस का पता चल जाएगा।
कोरोना बिरादरी का पता चलते ही पीड़ित का होगा पीसीआर टेस्ट
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि कोरोना वायरस कई तरह के होते हैं। कोविड-19 आरटी टेस्ट से व्यक्ति में कोरोना वायरस की बिरादरी का पता चलेगा। कोरोना वायरस के बिरादरी की पुष्टि होते ही व्यक्ति का तुरंत पाली मेराइज चैंज रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट होगा। इसके लिए व्यक्ति का नाक व गले का स्वाब लेकर मेडिकल कालेज भेजा जाएगा।
कोविड-19 आरटी टेस्ट किट उपलब्ध हो गई है। रविवार को किट को जिला अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। लैब टेक्निशियन को प्रशिक्षण देने के बाद इस सप्ताह में जिला अस्पताल के पैथॉलोजी में जांच शुरू हो जाएगी। इससे जांच कराने में सुविधा मिलेगी।