भिटौली, महराजगंज
कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में स्वयं की चिंता किए बिना आमजन के लिए सजगता से अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस व पत्रकार तथा समाचार पत्र विक्रेेेताओंं को भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐडवोकेट प्रदीप उपाध्याय ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्प वर्षाकर और गमछा देकर सम्मानित किया।और कहा कि इन जाबाज योद्धाओं को को सलाम।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
इन योद्धाओं के सम्मान में भाजपा के कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार,बैजनाथ गुप्ता,पंकज विश्वकर्मा,इमरान,रमेश जायसवाल ने भी अपनी भूमिका निभाई।इस दौरान पत्रकार आशीष शुुुक्ल,सुशील शुक्ल, चंदन मद्धेशिया, कृष्ण मोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी,मो0 इकबाल,सुरेंद्र प्रजापति,नूरमोहम्मद,रामायण गुप्ता तथा समाचार पत्रर विक्रेता राजेश गौड़, नबी रसूल, संतोष तिवारी,राजू तिवारी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद