Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशगमछा और पुष्प वर्षाकर किया कोरोना योद्धाओं का स्वागत

गमछा और पुष्प वर्षाकर किया कोरोना योद्धाओं का स्वागत

भिटौली, महराजगंज
कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में स्वयं की चिंता किए बिना आमजन के लिए सजगता से अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस व पत्रकार तथा समाचार पत्र विक्रेेेताओंं को भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐडवोकेट प्रदीप उपाध्याय ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्प वर्षाकर और गमछा देकर सम्मानित किया।और कहा कि इन जाबाज योद्धाओं को को सलाम।

इन योद्धाओं के सम्मान में भाजपा के कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार,बैजनाथ गुप्ता,पंकज विश्वकर्मा,इमरान,रमेश जायसवाल ने भी अपनी भूमिका निभाई।इस दौरान पत्रकार आशीष शुुुक्ल,सुशील शुक्ल, चंदन मद्धेशिया, कृष्ण मोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी,मो0 इकबाल,सुरेंद्र प्रजापति,नूरमोहम्मद,रामायण गुप्ता तथा समाचार पत्रर विक्रेता राजेश गौड़, नबी रसूल, संतोष तिवारी,राजू तिवारी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर….. इकबाल अहमद

Leave a Reply

Must Read

spot_img