महराजगंज में बाहर से आये प्रवासियों का नमूना जांच के लिए गोरखपुर भेजा जा रहा

महराजगंज में बाहर से आये प्रवासियों का नमूना जांच के लिए हर दिन मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा जा रहा है। बुधवार को भेजे गए नमूनों में से तीन में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जबकि कैम्पियरगंज के रहने वाले शख्स का नमूना गुरुवार को जांच के लिए भेजा गया था। इसे गोरखपुर का केस माना जा रहा है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
शुक्रवार को जो कोरोना के नए केस मिले हैं उनमें से दो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोग हैं। बरगदवा के पास पिपरा गांव के युवक में दो दिन पहले संक्रमण मिला था। दिल्ली से आए इस युवक के साथ पांच लोग भी थे। इस युवक का चाचा भी जांच में संक्रमित मिला है। जबकि सदर के सोनरा निवासी जिस युवक में संक्रमण मिला है, वह गुड़गाव में एक संक्रमित युवक के संपर्क में था। वहीं, तीसरा घुघली के हरखा टोला निपनिया का रहने वाला है, जो मुंबई से आया है।
मुंबई से पैदल आया था कैम्पियरगंज का शख्स
कैम्पियरगंज के ठाकुरनगर निवासी 45 वर्षीय युवक एक सप्ताह पहले मुंबई से पैदल और कहीं-कहीं लिफ्ट लेकर आया था। घर आने पर उसकी तबीयत खराब हुई तो फरेंदा सीएचसी में भर्ती हुआ। गुरुवार को सीएचसी से उसे महराजगंज भेजा गया था। उसका नमूना जांच के लिए भेजने के साथ ही उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज भेज दिया था। स्वास्थ्य प्रशासन इसे गोरखपुर का केस मान रहा है।
जिले में इस समय सात एक्टिव केस
महराजगंज में अब तक 15 लोगों में कोरोना संक्रमण मिल चुका है। लेकिन एक के गोरखपुर के कैम्पियरगंज का निवासी होने के कारण उसे गोरखपुर का केस माना जा रहा है। इस शख्स को छोड़कर अब तक जो 14 लोग संक्रमित मिले हैं, उनमें से इलाज के बाद छह जमातियों सहित सात संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इस समय महराजगंज के सात संक्रमितों का मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है।