Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजएम.ए. उर्दू विषय मान्यता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख...

एम.ए. उर्दू विषय मान्यता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है

भिटौली क्षेत्र के सिसवा मुन्शी के गंगराई के गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज को M.A.ऊर्दू बिषय से मान्यता मिला

गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज

भिटौली/महराजगंज

भिटौली क्षेत्र के सिसवा मुन्शी के गंगराई के गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज को M.A.ऊर्दू बिषय से मान्यता मिला ये ज़िले का पहला कालेज है जो उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्व विद्यालय प्रयागराज से उर्दू विषय से मान्यता मिला इससे पहले इस सेन्टर कोड- S1331है। B.A.M.A.में सात विषय हिन्दी,संस्कृत,ऊर्दू ,समाजशास्त्र,राजनीतिशास्त्र,इतिहास,गृह विज्ञान के अतिरिक्त M.A. योगाशिक्षक,फ़ैशन डिजाइनर,जनर्लिजम एवं अवेर्नेस प्रोग्राम के लिए मान्यता था। बालक,बालिका दोनो ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। इस पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जलाकर लोगो को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है।

इस उपलब्धि पर श्री दौलत भाई,सम्भू पटेल,बबलू पटेल,सुरेंद्र प्रजापती,नूर मोहम्मद,अलीमुलाह नेता एजाज खान,अफलाक़ अहमद,जे डी,अंसारी,खुसबुद्दीन शेख,इकबाल अहमद,कमाल भाई,नासिर खान,डॉ0 उस्मान,इन्दर सुक्ला,मोहन जायसवाल,नूर आलम प्रधान,नागेन्द्र पटेल,राजेस्वर पटेल,अकरम,आनंद कुमार,इनामुल सिद्दीक़ी तुलसी सिंह,श्रीमती साधना पटेल,नदिया खान,आरिफा खातून ने इस पिछड़े हुए क्षेत्र में किर्तिमान स्थापित करने पर बधाई दी।यह जानकारी संरक्षक मो0 तकसीम ने दी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें # 9838953821-9721434775

Leave a Reply

Must Read

spot_img