Tuesday, May 21, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज के तीन मूल्यांकन केंद्रों में से दो पर मंगलवार को हिन्दी...

महराजगंज के तीन मूल्यांकन केंद्रों में से दो पर मंगलवार को हिन्दी विषय की कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा

महराजगंज के दो केंद्रों पर आज से जांची जाएंगी हिंदी विषय की कापियां

महराजगंज ऑरेंज जोन में होने के कारण सोमवार की शाम बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन को लेकर प्रमुख सचिव की वीसी में लिए गए निर्णय में देर रात बदलाव कर दिया गया। इस बदले निर्णय के तहत महराजगंज के तीन मूल्यांकन केंद्रों में से दो पर मंगलवार को हिन्दी विषय की कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा। डीआईओएस के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षकों के वाट्सअप ग्रुप पर मैसेज डालते हुए फोन घनघनाना शुरू कर दिया।

सोमवार की शाम प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की वीसी में ऑरेंज जिला होने के कारण महराजगंज में मूल्यांकन शुरू न करने की बात कही गई। वीसी के बाद डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया था कि मूल्यांकन के बारे में दो तीन दिन बाद निर्णय लिया जाएगा। वीसी में शामिल केंद्र व्यवस्थापको ने भी यही मैसेज परीक्षकों को भेजा।

लेकिन सोमवार की देर रात डीआईओएस ने इस संशोधित आदेश की जानकारी दी। इसके मुताबिक महराजगज इंटर कॉलेज केंद्र पर हिन्दी विषय का और गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज में सामान्य हिन्दी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। इन केन्द्रों के शेष विषयों के बारे में बाद में सूचित किया जायेगा। जबकि जयपुरिया इंटर कालेज आनंदनगर मूल्यांकन केंद्र के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img