
भिटौली, महराजगंज
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सदर तहसील के महामंत्री व दुर्गावती देवी इंटर कालेज के गणित प्रवक्ता सुशील शुक्ल ने रविवार सुबह सात बजे घर में ही योग किया। और कहा कि योगः कर्मेसु कौशलम यानी योग ही कुशलतम कर्म हैं।योग से ही हम निरोग रहे सकते हैं ।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
योग स्वास्थ्य के साथ मानसिक उत्थान का सबसे बड़ा मार्ग हैं। योग से चिड़चिड़ापन दूर होगा और अच्छी नींद आएगी।योग से आत्मविश्वास बढ़ता हैं। योग से कोरोना को हराया जा सकता है।