
हेल्थकेयर
दबंग भारत न्यूज़ :- विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्रमिला होम्यो क्लीनिक एंड सेंटर में डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मनुष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा तनाव होता है अगर तनाव पर काबू नहीं पाया गया तो निश्चित रूप से आप ह्रदय रोग के रोगी बन जाएंगे ,हृदय रोग से सुरक्षित रखने के लिए नियमित व्यायाम वह जीवन शैली में परिवर्तन करना भी जरूरी है।
कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग घर में ही रह कर और व्यायाम न करने के कारण हृदय रोगी हुए हैं तथा कई लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत भी हो गई, तनाव के कारण लोग सिगरेट तंबाकू पान बीड़ी का सेवन भी ज्यादा करते हैं जिसकी वजह से ह्रदय रोग का खतरा और ज्यादा होता है ,हाई ब्लड प्रेशर और मोटापा भी एक सबसे बड़ा कारण है ,जिसे नियमित व्यायाम वह खान पान के परहेज से दूर किया जा सकता है, दिल को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना व्यायाम तथा अपने खानपान वह दिनचर्या में परिवर्तन करना आवश्यक होगा नियमित रूप से फल का सेवन प्राणायाम योगा के द्वारा हम अपने हृदय को सुरक्षित रह सकते फास्ट फूड ,तली भुनी बाहरी चीजें जैसे तेल मसाला वह चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करना चाहिए ।
होम्योपैथिक में हृदय रोग की बीमारी के लिए दवाइयों का चयन अगर अच्छे ढंग से किया जाए तो होम्योपैथी एक कारगर उपचार है, होम्योपैथी दवाइयाँ हृदय के मसल्स को मजबूत करती हैं तथा हृदय गति को नियमित करती है तथा साथ होम्योपैथिक दवाइयां हृदय वाल्व के रोगों को रोकने में सहायक होती है।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा