किशोरियों में सेनेटरी पैड एवं आयरन की गोली का वितरण एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दिया गया
दबंग भारत न्यूज़ – दिनांक 04/02/2021 को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परतावल के अंतर्गत कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज गंगराई में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोरियों में सेनेटरी पैड एवं आयरन की गोली का वितरण एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दिया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य तकसीम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य परतावल के काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि पौष्टिक आहार न लेने से तथा खान-पान में कमी करने पर बच्चों में खून की कमी हो जाती है जिसके वजह से शारीरिक विकास मानसिक विकास एवं सामाजिक विकास सुचारू रूप से नहीं हो पाता है बच्चों की पढ़ाई में मन नहीं लगता है जिसके वजह से बच्चे चिड़चिड़ा हो जाते हैं या कुछ बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं, नशा प्रवृत्ति, मैं भी बच्चों की रुचि बढ़ने लगती है इसके लिए बच्चों को आयरन की गोली को समय से जरूर लेना चाहिए साथ ही साथ पौष्टिक आहार, शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन एवं प्रजनन स्वास्थ्य इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मेधावी किशोर किशोरियों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार वितरित किया गया साथ ही साथ कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई सैनिटाइजर यूज करना मास्क लगाना ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना इत्यादि बातों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
कार्यक्रम मे बच्चे अपने अपने विचार रखें तथा स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिकक आहार साफ सफाई पर ध्यान देने तथा सामाजिक कुरीतियों से बचने के लिए विस्तृत चर्चा की । इस दौरान आर0 बी0 एस0 के0 टीम के डॉ घनश्याम गुप्ता ,डॉ वीरेंद्र प्रसाद , बी0सी0पी0एम0 अमित गौड़ , ए0एन0एम0 ममता यादव, रुचि सिंह , विराट मिश्रा, विजय , बाल विकास परियोजना परतावल के मुख्य सेविका शारदा देवी,उर्मिला देवी, आंगनवाड़ी प्रीति पटेल,कमलावती देवी,शांति देवी सहायिका सुनीता देवी,दुर्गावती देवी एवं अतिथि समीम अहमद व बिद्यालय उप प्रधानाचार्य साधना पटेल शिक्षक मोहम्मद अकरम, इनामुल हक, राजेश्वर पटेल, आनंद कुमार,गोविंद प्रसाद,शिक्षिका रिया पटेल, नदिया खान उपस्थित रहें।