Tuesday, December 3, 2024
Homeमहराजगंजन्यू आर के मोबाइल शॉप का डॉ० इशरत हुसैन खान ने किया...

न्यू आर के मोबाइल शॉप का डॉ० इशरत हुसैन खान ने किया उद्घाटन

हरपुर तिवारी, महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – परतावाल क्षेत्र के हरपुर चौक में आज एक नए प्रतिष्ठान न्यू आर के मोबाइल शॉप का भब्य उदघाटन हरपुर चौक के जाने माने चिकित्सक डॉ० इशरत हुसैन खान के हाथों हुआ । डॉ० हुसैन ने कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्र के लोगो को बहुत सुविधा होगी, डिजिटल दौर के इस समय मे इस तरह का प्रतिष्ठान लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उमीद करता हु कि इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर इनामुल्लाह खान द्वारा सभी को सुविधानुसार अच्छी सेवा की जाएगी ।

इस अवसर पर निसरुल्लाह खान,वलीउल्लाह खान, गुफरान खान ,बेलाल खान ,रईफ खान ,कलीम खान, इमरान खान, फरहान खान ,महबूब अली, वहीदुर्रहमान उर्फ गब्बर, नेयाजुल्लाह खान ,तलत खान, नुरूलहोदा खान ,वाहिद अली, अब्दुलरहमान खान ,इंतियाज खान, चौक के दुकानदार तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img