Thursday, December 5, 2024
Homeमहराजगंजमनीषा बाल्मीकि के साथ हुई घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल...

मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध किया गया।

समाजवादी पार्टी महाराजगंज के जिला यूनिट द्वारा सक्सेना चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध किया गया ।

महाराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ :- हाथरस की दलित बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ बलात्कार वह उसके बाद बर्बरता पूर्वक मारपीट शरीर के कई अंगों को छिन्न-भिन्न कर काटे जाने से मर्रासन में पड़ी बेटी का आज इलाज के दौरान मृत हो गयी। इस अपराध के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज समाजवादी पार्टी महाराजगंज के जिला यूनिट द्वारा सक्सेना चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध किया गया । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री आमिर हुसैन ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं। हाथरस में इतनी बड़ी घटना हो गई वहां के जिला प्रशासन के द्वारा 1 सप्ताह के बाद मामूली धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया जाता है ।

समाजवादी पार्टी महाराजगंज के जिला यूनिट द्वारा सक्सेना चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध करते

आज जब मामला गंभीर हुआ तब जाकर प्राथमिकी दर्ज किया गया श्री हुसैन ने कहा कि जब तक मनीषा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक हम समाजवादी लोग सरकार के विरोध में अपना प्रदर्शन अनवरत करते रहेंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के महिला नेत्री श्रीमती सुमन ओझा श्री अतुल पटेल , जिला पंचायत सदस्य लीलावती पासवान , महिला सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष लैला तू निशा, रफीउल्लाह , तसव्वर हुसैन अमितेश कुमार गुप्त एडवोकेट, शैल जयसवाल , बृजेश गुप्ता , अभिषेक राय, सुजीत यादव, पूनम देवी , शीला देवी, मीरा भारती सहित तमाम महिलाएं व समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img