Thursday, October 31, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कएमजीएम इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

एमजीएम इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

मंगलवार को घुघली ब्लॉक के गंगराई में स्थित एम. जी एम इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

भिटौली/महराजगंज

मंगलवार को घुघली ब्लॉक के गंगराई में स्थित एम. जी एम इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ हेमंत श्रीवास्तव, जर्नलिस्ट इस प्रेस क्लब संरक्षक अनिल वर्मा व जर्नलिस्ट इस प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद निरमा, जागृति, रंजना और प्रीति ने सरस्वती वंदना तथा अर्पिता, गरिमा साक्षी और महिमा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इसके बाद महिमा और मोमिना ने पापा ने चालीस लाख में दिया हास्य कॉमेडि कर खूब तालियां बटोरी तो वही सतीश और अभिषेक ने नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। इसके उपरांत देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा धर सामूहिक तरीके से वहां की सांस्कृतिक, भौगोलिक एवं आंचलिक प्रस्तुतियां दी तो दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गये। इसी क्रम में नन्हें मुन्ने बच्चोंके प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया l मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि पारिवारिक वातावरण बच्चों की जीवन शैली पर प्रभाव डालता है। उनका जीवन तरासने में माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। घर बच्चों की प्रथम पाठशाला है तो माता पिता शिक्षक की भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन वर्मा, डॉक्टर जहांगीर आलम, मनोज निषाद फौजी, हाजी मुस्तफा, मोहम्मद अकरम सिद्दीकी ने विद्यालय में कंप्यूटर लैब व प्ले वे क्लास रूम का उद्घाटन कर विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कंप्यूटर व प्लेवे के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक अनिल मणि त्रिपाठी नवीन पांडे मोहम्मद सलीम खान इरफान उल्लाह खान, मोहम्मद इकबाल, अजीत मिश्रा, सहित नागेन्द्र पटेल, वेद प्रकाश प्रजापति, बृजेश, दाऊद हुसैन सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Must Read

spot_img