Thursday, March 28, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कराष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका अहम

राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका अहम

रासेयो के सप्तदिवसीय शिविर का हुआ समापन

भिटौली / महरागंज

पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के ए पी जे अब्दुल कलाम इकाई के तत्वावधान मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ।प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दीक्षित के समीप कैंप का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि इंचार्ज प्रधानाध्यापक हरीलाल यादव व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान हकीम खां रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।

अपने सम्बोधन में हरीलाल यादव ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से की जाने वाली राष्ट्र की सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके द्वारा ही हम सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकते हैं। कहा कि चाहें वह स्वच्छता अभियान हो या बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान। सबकी सफलता में इन स्वयंसेवकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। विद्यालय के संरक्षक डा अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में स्वयंसेवी छात्राओं को आगे आना होगा। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार दूबे, सुशील शुक्ल, धर्मेंद्र पटेल अभिनव सिंह, अमित यादव, निरंजना त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Must Read

spot_img