Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजपरतावल टैक्सी स्टैंड की हुई नीलामी

परतावल टैक्सी स्टैंड की हुई नीलामी

महराजगंज,परतावल

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जिले के परतावल नगर पंचायत कार्यालय में आज दिन गुरुवार को प्रशासक अपर एसडीएम अविनाश कुमार व अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणी त्रिपाठी की देखरेख में परतावल नगर परिक्षेत्र के टैक्सी स्टैंडों की नीलामी 13 लाख इक्कीस हजार में की गई। परतावल चौक पर गोरखपुर रोड, परतावल चौक पर पनियरा रोड, परतावल चौक पर कप्तानगंज रोड, परतावल चौक पर महराजगंज रोड, पिपराइच मार्ग, परतावल पुरैना मार्ग, परतावल पिपराइच मार्ग पर बनाए गए टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुई।

निर्धारित समय में 6 लोगों ने एक-एक लाख जमानत राशि जमा कर बोली में भाग लिया। उनमें से छ: लोगों ने बोली लगाई । छ: लोगों द्वारा लगाई गयी बोली में सरकारी बोली 12 लाख की थी। वही प्रधुम्न त्रिपाठी ने 13 लाख 21 हजार की अंतिम बोली लगाई। जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई। नीलामी प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद प्रशासक अविनाश कुमार और अधिशाषि अधिकारी देवेन्द्र मणी त्रिपाठी ने बताया कि अधिक बोली लगाने में प्रधुम्न त्रिपाठी को परतावल नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड दिया जाता है।

इस दौरान प्रशासक अविनाश कुमार,अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र मणी त्रिपाठी, प्रधान लिपिक मोहन लाल, विष्णु गुप्ता, शिवम दूबे, दीपक सिंह, सुमित सिंह,आनंद गुप्ता,राजकुमार सिंह,रवि सिंह,अतहर, अश्वनी,नूर आलम, श्याम उपाध्याय, शेषमणि पांडेय , योगेंद्र पांडेय, दीपु रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img