दिनदहाड़े कुछ अज्ञात चोरों ने एक बकरे चोरी कर लिया

भिटौली/महराजगंज
घुघली थाना अन्तर्गत ग्राम सभा सेमराराजा में आज सुबह दिनदहाड़े कुछ अज्ञात चोरों ने एक बकरे को चोरा कर अपने मोटरसाईकिल पर बांधकर चोरी कर लिया बताते चले कि रोज के तरह आज भी रामा यादय के घर लोग अपने बकरे को चराने गांव के पास ही पश्चिम दिशा नहर पर गये थे।बकरा चरने में मग्न था कि चरवाहों ने एक साथ एक जगह बैठ गये तभी उसी समय कुछ अज्ञात मोटरसाईकिल सवार आये और बकरे को दिनदहाड़े ही मोटरसाईकिल पर बकरे को लेकर फरार हो गये।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
बकरे की कीमत करीब बारह हजार रूपये बताये जाते है।बकरे चोरों की तलाश चारों और खोजबीन किया जा रहा है।समाचार लिखे जाने तक बकरे की खबर मिलने की अभी तक पता नहीं चला है।