दुकानदार अधिक भाव में सब्जियां बेच रहे हैं।
भिटौली/महाराजगंज जहां शासन प्रशासन द्वारा सब्जियों एवं किराना सामान के मूल निर्धारित किए गए हैं वहीं इस महामारी में कुछ दुकानदार अधिक भाव में सब्जियां बेच रहे हैं। गरीब मजदूर सब्जी खरीदने के लिए महंगाई से परेशान हो रहे हैं।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
जनता महामारी से निपटने के लिए अपने घरों में बेबस है वही सब्जी बेचने वाले दुकानदार मनमाने रेट पर सब्जी बेच रहे हैं दुकानदारों का कहना है कि आगे से सब्जी मंडी में महंगा मिल रही है । आलू 30 किलो प्याज 35 किलो,मिर्च ₹30 पाव,करेला 120 किलो, बैगन 60 किलो बिक रही है। शासन प्रशासन से आग्रह है की हरी सब्जियों पर भी निर्धारित मूल्य लगाकर बेचने के लिए आदेश दे ताकि गरीबों के थाली तक पहुंच सके।
इक़बाल अहमद की रिपोर्ट