विकासखंड परतावल के अंतर्गत धर्मपुर बाजार में ग्रामीणों की मांग है कि हरिजन बस्ती में घनी आबादी है वहीं से 15 मीटर दूरी पर सूअर बाड़ा है।जहां काफी गंदगी है कभी भी किसी भी प्रकार की बीमारी हो सकती है। इसलिए जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि सुअर बाड़े को हटाया जाए।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
इस महामारी में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है लेकिन सूअर बड़े होने की वजह से साफ सफाई होना उचित नहीं है इसलिए सूअर बाड़े को गांव के कुछ दूर समुचित जगह पर किया जाए।नहीं तो कोरोना जैसे घातक बीमारियों से ग्रामीण ग्रसित हो सकते है। प्रार्थना पत्र पूर्व प्रधान श्री प्रसाद जयसवाल संतोष गौतम अंतेश सुनीता देवी विजय गौतम जीना योगेंदर प्रमोद सागर मुंशी छेदी प्रसाद सुजीत कुमार आदि ग्रामीण ने दी।
इक़बाल अहमद की रिपोर्ट