Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजनामांकन पत्र की जांच कराने आए युवक और पुलिस कर्मियों मे हुई...

नामांकन पत्र की जांच कराने आए युवक और पुलिस कर्मियों मे हुई झडप

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – नौतनवा ब्लाक परिसर में नामांकन पर्चे की जांच कराने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ लग गयी। भारी भीड़ आता देख पुलिस ने मुख्य द्वार के दरवाजे को बन्द कर दिया। तभी अचानक एक युवक परिसर के अन्दर नजर आया।

जिस पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू किया तो वह बताया कि बीडीसी का प्रत्याशी हूँ पर्चा मिलान के लिए आया हूँ। गेट पहले से खुला था तो अन्दर आ गया लेकिन पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक को पकड़कर गेट के बाहर करना चाहा तो युवक से नोक झोंक शुरू हो गयी। मौजूद भीड़ ने भी पुलिस की रवैया पर आपत्ति जताया तब पुलिस अपनी हरकत से बाज आई और तब मामला शान्त हुआ ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img