Saturday, September 23, 2023
Homeमहराजगंजमहराजगंज:फरेंदा कस्बे के जीवनदायिनी हॉस्पिटल में वार्मर जार में जिंदा जला बच्चा,...

महराजगंज:फरेंदा कस्बे के जीवनदायिनी हॉस्पिटल में वार्मर जार में जिंदा जला बच्चा, हुई मौत

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – जिले के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाइपास के किनारे स्थित जीवन दायिनी नाम के एक हॉस्पिटल में डॉक्टरों व स्टाफ की घोर लापरवाही के चलते पैदा हुए एक नवजात शिशु की जीवन ज्योति हमेशा के लिए बुझ गई। आपको बता दें कि बच्चा ऑपरेशन से पैदा होने के बाद डॉक्टरों ने नवजात शिशु को वार्मर जार में रख दिया था लेकिन तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से बच्चा उसमें जिंदा जल गया वार्मर जार में ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Must Read

spot_img