Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजजनपद के समस्त कार्यालयों एवं थानों पर चलाया गया सफाई अभियान

जनपद के समस्त कार्यालयों एवं थानों पर चलाया गया सफाई अभियान

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में रविवार को जनपद के समस्त कार्यालयों एवं थानों पर साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें थाना, कार्यालयो में रखे अभिलेख अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, महिला व पुरुष हवालात आदि की सफाई करते हुए आगंतुक कक्ष, मेस भोजनालय तथा थाना परिसर आदि की साफ सफाई की गई|

बाद सफाई समस्त थानाध्यक्षों,थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानो पर संवाद दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारियों द्वारा समस्त आरक्षी एवं मुख्य आरक्षीगणों से उनकी समस्याओं को सुना गया| तत्पश्चात उन्हें अपने अपने क्षेत्र में आगाली त्यौहारों एंव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई करने एवं सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया|

Leave a Reply

Must Read

spot_img