Thursday, November 30, 2023
Homeमहराजगंजपरतावाल क्षेत्र के हरपुर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी हुए...

परतावाल क्षेत्र के हरपुर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

48 घंटे के लिए बैंक को शील कर दिया गया है।

महराजगंज, परतावाल

दबंग भारत न्यूज़ – परतावाल, हरपुर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक व उपप्रबंधक कराये गए जांच में दोनों ही लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक ने दी। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बैंक को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है और पूरे बैंक को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।

बैंक के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दी गयी है कि इस अवधि में यदि बैंक संबंधित किसी खाताधारक कोई कार्य है तो वह नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक के अन्य शाखा से संपर्क कर सकते है। अब देखना है कि बैंक खुलने पर कोरोना सम्बंधित गाइड लाइन का किस प्रकार पालन कराया जाता है। बैंक ग्रामीण आँचल में होने के कारण बैंक प्रसाशन के लिए एक कड़ी चुनौती होगी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img