दुकानदार अधिक भाव में सब्जियां बेच रहे हैं।
भिटौली/महाराजगंज जहां शासन प्रशासन द्वारा सब्जियों एवं किराना सामान के मूल निर्धारित किए गए हैं वहीं इस महामारी में कुछ दुकानदार अधिक भाव में सब्जियां बेच रहे हैं। गरीब मजदूर सब्जी खरीदने के लिए महंगाई से परेशान हो रहे हैं।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
जनता महामारी से निपटने के लिए अपने घरों में बेबस है वही सब्जी बेचने वाले दुकानदार मनमाने रेट पर सब्जी बेच रहे हैं दुकानदारों का कहना है कि आगे से सब्जी मंडी में महंगा मिल रही है । आलू 30 किलो प्याज 35 किलो,मिर्च ₹30 पाव,करेला 120 किलो, बैगन 60 किलो बिक रही है। शासन प्रशासन से आग्रह है की हरी सब्जियों पर भी निर्धारित मूल्य लगाकर बेचने के लिए आदेश दे ताकि गरीबों के थाली तक पहुंच सके।
इक़बाल अहमद की रिपोर्ट